सबसे सुखी कौन?
१- जिसके सर पर क़र्ज़ न हो।
२- जिसका उत्तम स्वास्थ्य हो.
३- जिसके बच्चे आज्ञाकारी हों और बड़ों का आदर करते हों.
४- जिसके बच्चे आर्थिक रूप से सक्षम हों और उनको कभी किसी से आर्थिक सहायता की आवश्यकता न पड़े.
५-जो इतने सक्षम हों कि उनको कभी भी अपने बच्चों से आर्थिक सहायता की आवश्यकता न पड़े.
६ - जो जीवन को उत्सव समझ कर मस्त हो कर जीवन जियें.
७- जो अपने आप में मस्त रहे। दुःख विपत्ति को सहेज हो कर झेले और सफलता पर पाँव धरती पर रखे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें